मुख्यपृष्ठनए समाचारदेशभर के ३०० बैंकों पर साइबर अटैक! ...पेमेंट सिस्टम हुआ फेल

देशभर के ३०० बैंकों पर साइबर अटैक! …पेमेंट सिस्टम हुआ फेल

-RBI ने जारी किया था अलर्ट
-टेक्निकल सपोर्ट देनेवाली ‘सी-एज’ का कामकाज ठप
-‘एनपीसीआई’ ने कंपनी के काम पर लगाई अस्थाई रोक

‘सी-एज’ कंपनी देश के तमाम छोटे बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट सर्विस देती है। ऐसे में इस कंपनी पर हुए साइबर अटैक का सीधा असर पड़ा। इसकी जद में आए बैंकों के पेमेंट सिस्टम में भी खराबी देखने को मिली।

सामना संवाददाता / मुंबई
देश के बैंकिंग सिस्टम पर साइबर अटैक हुआ है। इस अटैक से करीब ३०० बैंक प्रभावित हुए हैं। इस अटैक के बाद कई बैंकों का पेमेंट सिस्टम ठप हो गया। बीते दिनों माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई एक खराबी की वजह से दुनिया भर में बैंकों से लेकर शेयर बाजार तक में हाहाकार मच गया था, वहीं अब भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर इस बड़े साइबर अटैक ने लोगों की चिंताएं काफी बढ़ा दी हैं। बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए इस बारे में आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने अलर्ट भी जारी किया था।
मिली जानकारी के अनुसार, बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट देनेवाली कंपनी ‘सी-एज’ पर यह अटैक हुआ है। कंपनी के सिस्टम पर रैनसमवेयर अटैक की वजह से सैकड़ों बैंकों के पेमेंट सिस्टम भी फेल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सी-एज’ कंपनी देश के तमाम छोटे बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट सर्विस देती है। ऐसे में इस कंपनी पर हुए साइबर अटैक का सीधा असर इससे जुड़े लगभग ३०० बैंकों पर पड़ा। इसकी जद में आए बैंकों के पेमेंट सिस्टम में भी खराबी देखने को मिली। रिपोर्ट में सीधे तौर पर जुड़े दो मामलों का हवाला देते हुए बताया गया कि इस साइबर हमले से देश भर के छोटे बैंकों को बैंकिंग टेक्निकल सपोर्ट देने वाली सी-एज टेक्नोलॉजीज बुरी तरह से प्रभावित हुई है। हालांकि, ‘सी-एज’ की ओर से इस साइबर अटैक को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इस मामले पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से भी कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, इस साइबर अटैक को संज्ञान में लेते हुए देश में पेमेंट्स सिस्टम की देख-रेख करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने फिलहाल अस्थायी रूप से इस कंपनी के काम पर रोक लगा दी है। जारी स्टेटमेंट में एनपीसीआई ने कहा है कि सी-एज टेक्नोलॉजी पर फिलहाल कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है और यह कंपनी अगले आदेश तक रिटेल पेमेंट सिस्टम से अलग रहेगी।

१,५०० बैंकों का विशाल नेटवर्क
देश में लगभग १,५०० सहकारी और क्षेत्रीय बैंकों का विशाल नेटवर्क है, जो मुख्य रूप से प्रमुख शहरों के बाहर के ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराते हैं। ‘सी-एज’ पर हुए अटैक से ये छोटे बैंक ही प्रभावित हुए हैं।

अन्य समाचार