मुख्यपृष्ठनए समाचारदारोगा के भाई से सायबर अपराधियों ने की डेढ़ लाख की ठगी...युवक...

दारोगा के भाई से सायबर अपराधियों ने की डेढ़ लाख की ठगी…युवक मोबाइल बंद कर हुआ लापता…घर के लोग परेशान

उमेश गुप्ता / वाराणसी

वाराणसी के मंडुवाडीह चौकी पर तैनात दारोगा के भाई से सायबर अपराधियों ने डेढ़ लाख की ठगी कर ली। युवक को फोन करके पहले उसकी आवाज रिकॉर्ड की, फिर उसी आवाज में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे।
युवक ने पहले अपने खाते से 50 हजार, फिर एक लाख रुपए रिश्तेदारों से उधार लेकर उसे दे दिया। फिर भी फोन आना बंद नहीं हुआ तो मोबाइल बंद कर कमरे से चला गया। कई दिनों से परिवार के संपर्क में भी नहीं है। पुलिस केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश में जुटी है।
सायबर अपराधियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय (मेरठ) के छात्र विशाल यादव को अपना निशाना बनाया। सायबर ठगों के जाल में फंसा विशाल अपना मोबाइल बंद कर घर से गायब है। परिजन उसकी तलाश में जुटे हैं। विशाल के बड़े भाई यूपी पुलिस में 2015 बैच के दारोगा हैं।
वर्तमान में विशाल के भाई दारोगा वेद प्रकाश यादव वाराणसी कमिश्नरेट के मंडुआडीह पुलिस चौकी पर तैनात हैं। बड़े भाई वेद प्रकाश यादव ने लोगों से विशाल को खोजने में मदद मांगते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि विशाल आपके साथ जो सायबर क्राइम हुआ है, आप उससे परेशान न हों।
दारोगा वेद प्रकाश यादव ने बताया कि विशाल की अंतिम लोकेशन दिल्ली (एनसीआर) में मिली है। उन्होंने कहा कि ठगों ने उनके भाई को अपने चंगुल में फंसाया है। विशाल अपनी फोटो वीडियो वायरल होने के डर से सायबर ठगों को अपने साथ पढ़ने वाले छात्रों से बिना परिजनों को बताए उधार मांग कर 1 से 1.5 लाख रुपए दे दिए। उसके बाबजूद सायबर ठगों ने और पैसे मांगे, जिस पर 26 मई से विशाल अपना मोबाइल बंद कर कहीं चला गया है।
बड़े भाई वेद प्रकाश यादव ने लोगों से विशाल को खोजने में मदद मांगते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि विशाल आपके साथ जो सायबर क्राइम हुआ है, आप उससे परेशान न हों। उन्होंने लिखा कि विशाल परिवार आपके साथ है, जो भी नुकसान हुआ है उसको दे दिया जाएगा।
पैसा ही जीवन में सब कुछ नहीं है, इसलिए घर वापस आ जाओ। अपने सुखद जीवन की पुनः शुरुआत करो। दारोगा वेद प्रकाश यादव ने बताया कि विशाल की अंतिम लोकेशन दिल्ली एनसीआर में मिली है। उन्होंने बताया कि ठगों ने उनके भाई को अपने चंगुल में फंसा लिया है।

अन्य समाचार