सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में साइबर ठगी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। नए साल की शुरुआत में ही साइबर क्राइम की घटनाएं घटित हुई हैं। सायबर ठगों ने हवाई सुंदरी को मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर लूटा तो वहीं आयकर विभाग की रिटायर्ड महिला कर्मचारी को गिरफ्तारी की धमकी देकर २५ लाख रुपए ठग लिए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फ्राॅड करने के लिए साइबर अपराधियों ने २४ साल की एयर होस्टेस को फोन कर धमकाया कि उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है। कल्याण की रहनेवाली एयर होस्टेस को कॉल करनेवाले ने कहा कि उन्होंने जो पार्सल भेजा है, उसमें आपत्तिजनक सामान है। एयर होस्टेस ने कॉल करनेवाले को बताया कि उन्होंने कोई पार्सल नहीं भेजा है। बावजूद इसके कॉल करनेवाले साइबर ठग एयर होस्टेस को धमकाते रहे और कहा मनी लॉन्ड्रिंग का केस तुम पर दर्ज किया जाएगा।
अगर केस से बचना चाहते हो तो फौरन १० लाख रुपए खाते में ट्रांसफर कर दो। घबराई एयर होस्टेस ने कॉल करनेवाले साइबर अपराधियों के खाते में ९.९३ लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित महिला को बाद में पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।