सामना संवाददाता / मुंबई
साइबर अपराधियों ने एक बैंक कर्मचारी को चूना लगा दिया। ओटीपी शेयर करने के बहाने बैंक कर्मचारी से लाखों रुपए की ठगी की गई। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित एक बैंक के स्टाफ के साथ धोखाधड़ी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बैंक कर्मचारी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि पीड़ित को हाल ही में जारी किए गए क्रेडिट कार्ड की जानकारी को वेरिफाई करना है। कॉल करनेवाले ने पीड़ित को भरोसे में लेने के लिए उसका क्रेडिट कार्ड नंबर और मोबाइल सही-सही बताया और बाद में उसने पीड़ित से कहा कि सत्यापन के लिए केवल ३० सेकंड के लिए ओटीपी साझा करना होगा। पीड़ित को कॉल करनेवाले शख्स पर भरोसा हो गया और उसने उसे ओटीपी साझा कर दिया। जैसे ही पीड़ित ने ओटीपी साझा किया वैसे ही पलभर में उसके खाते से ३.८० लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। ठगी का एहसास होते ही पीड़ित व्यक्ति ने फौरन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर फ्राॅड करनेवाले शख्स ने पहले ही पीड़ित की निजी जानकारी हासिल कर ली थी और उसी आधार पर साइबर प्रâॉड को अंजाम दिया।