मुख्यपृष्ठनए समाचारविक्रोली में सिलेंडर विस्फोट...दो गंभीर रूप से झुलसे...अस्पताल में इलाज जारी

विक्रोली में सिलेंडर विस्फोट…दो गंभीर रूप से झुलसे…अस्पताल में इलाज जारी

राजेश जायसवाल / मुंबई

विक्रोली के संजय नगर स्थित श्रीराम सोसाइटी में शनिवार की रात एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद आग लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में ९९ प्रतिशत झुलसे धनंजय मिश्रा (४६) और लगभग ९२ प्रतिशत झुलसे राधेश्याम पांडेय (४५) को गंभीर हालत में उपचार के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना श्रीराम सोसायटी की एक झोपड़ी में रात करीब ९.३५ बजे हुई, जिससे बिजली के तार, इंस्टालेशन और कुछ घरेलू सामान जलकर राख हो गए। आग को फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने पानी की बाल्टी और बिजली की आपूर्ति को काटकर बुझा दिया था। फिलहाल, आग लगने के सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है।

अन्य समाचार