मुख्यपृष्ठनए समाचार`दबंग' को मिली धमकी का यूके कनेक्शन! ... पुलिस ने ग्राउंड इवेंट...

`दबंग’ को मिली धमकी का यूके कनेक्शन! … पुलिस ने ग्राउंड इवेंट से बचने का दिया सुझाव

सामना संवाददाता / मुंबई
अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे ई-मेल मामले में यूके कनेक्शन सामने आया है। जांच कर रही मुंबई पुलिस को एक ब्रिटिश लिंक मिला है। सूत्रों के मुताबिक, जिस ई-मेल आईडी से मेल भेजा गया था, उससे ज्यादा कुछ पता नहीं चला लेकिन यह पता चला है कि यह मेल यूके में स्थित एक मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ था। पुलिस अब उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसके नाम से नंबर दर्ज किया गया था।
बता दें कि पिछले सप्ताह मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग को सलमान खान के कार्यालय में कथित रूप से धमकी भरे ई-मेल भेजने के लिए आरोपी बनाया था। बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा ५०६ (२), १२० (बी) और ३४ के तहत मामला दर्ज किया है। सलमान खान को मुंबई पुलिस द्वारा वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। इसके अलावा सलमान को धमकी भरा ईमेल आने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, उनके घर के आस-पास भीड़ नहीं होने दिया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने सलमान की सुरक्षा का जायजा लेते हुए अगले कुछ दिनों तक उन्हें ग्राउंड इवेंट से बचने के सुझाव दिए गए हैं।

अन्य समाचार