– चप्पे-चप्पे में है सुरक्षा की कड़ी नजर
सामना संवाददाता / मुंबई
किसी जमाने में बॉलीवुड में ‘डी’ गैंग की दहशत थी। अब इसकी जगह ‘बी’ गैंग ने ले ली है। ये ‘बी’ गैंग किसी और को नहीं बल्कि बिश्नोई गैंग को कहा जा रहा है। जब से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग की है, बॉलीवुड में उसका खौफ पसर गया है। बिश्नोई उर्फ ‘बी’ गैंग की दुबई में भी काफी दहशत है। वहां भी ‘बी’ गैंग ने कई अपराधों को अंजाम देकर अपना दबदबा बनाया है। वहां असने अपना काफी अच्छा नेटवर्क फैला रखा है। अब दुबई स्थित इसी ‘बी गैंग’ के दड़बे में सलमान खान पहुंच गए हैं।
बता दें कि आज दुबई में सलमान खान का शो है। इस शो का नाम ‘द बैंग द टूर’ है। इस शो में सलमान खान के साथ बॉलीवुड के कई अन्य सितारे भी नजर आएंगे। सलमान कल सुबह की फ्लाइट से दुबई पहुंचे। मगर सबसे खास बात यह है कि सलमान के साथ जीशान सिद्दीकी भी वहां गए हैं। ये वही जीशान हैं, जिनके पिता बाबा सिद्दीकी की हाल ही में ‘बी गैंग’ के शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यही कारण है कि दुबई के चप्पे-चप्पे पर सलमान की सुरक्षा के लिए कड़ी नजर रखी गई है।
सलमान कल सुबह की फ्लाइट से दुबई पहुंचे। मगर सबसे खास बात यह है कि सलमान के साथ जीशान सिद्दीकी भी वहां गए हैं। ये वही जीशान हैं, जिनके पिता बाबा सिद्दीकी की हाल ही में ‘बी गैंग’ के शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
दुबई में भी फैली हैं
बिश्नोई गैंग की जड़ें!
हत्या, रंगदारी के कई मामले आ चुके हैं सामने
दबंग स्टार सलमान खान बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उनके घर पर गोलीबारी हो चुकी है और उनके पारिवारिक दोस्त बाबा सिद्दीकी की भी ‘बी’ गैंग हत्या करवा चुका है। ऐसे में सलमान की सुरक्षा के मद्देनजर भारी-भरकम सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस बीच सलमान के दुबई जाने से उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि जिस बिश्नोई गैंग ने सलमान का कत्ल करने की ठान रखी है, उस गैंग का दुबई में भी खासा असर है। दुबई में अवैध कॉल सेंटर चलानेवाले कुणाल छाबड़ा से १० करोड़ की रंगदारी का मामला हो या नादिर शाह की हत्या, इन सभी अपराधों में बिश्नोई गैंग का हाथ होने की जानकारी मिली है।
हाल ही में बिश्नोई गैंग के शूटर हर्ष उर्फ चिंटू को दुबई से भारत डिपोर्ट किया गया। हर्ष दुबई से बिश्नोई गैंग की कमान संभालता था। इससे साबित होता है कि बिश्नोई गैंग की जड़ें दुबई में काफी गहरी पैठ चुकी हैं। बता दें कि सलमान खान जीशान सिद्दीकी के साथ कल ६ दिसंबर की सुबह दुबई के लिए रवाना हुए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान एयरपोर्ट पहुंचे। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या सलमान को दुबई में भी उतनी सुरक्षा मिलेगी, जितनी मुंबई में मिल रही है। अगर नहीं, तो सलमान खान की जान जोखिम में पड़ सकती है, क्योंकि बिश्नोई गैंग सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है।
कत्ल की लिस्ट में पहले नंबर पर सलमान
हाल ही में बिश्नोई गैंग के शूटरों ने मुंबई क्राइम ब्रांच को जानकारी देकर सनसनी फैला दी थी कि उनकी कत्ल की लिस्ट में सलमान खान का नाम पहले नंबर पर था, लेकिन भारी सुरक्षा की वजह से वे सलमान खान तक पहुंच नहीं पा रहे थे और बाद में उन्होंने राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर दुबई में सलमान की सुरक्षा के इंतेजामों में चूक हुई तो उन पर खतरा मंडरा सकता है और इसकी वजह बिश्नोई गैंग हो सकता है।