सामना संवाददाता / मुंबई
एनसीपी (अजीत पवार गुट) के प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने संकेत दिया कि कार्यकर्ताओं की मांग पर बेटे जय पवार को बारामती सीट से चुनाव में उतार सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसका फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव में अजीत पवार गुट की हुई करारी हार के बाद पार्टी के अंदर खलबली मची हुई है। इसके साथ ही दादा गुट के कई विधायकों ने अजीत पवार का साथ छोड़ने का संकेत दिया है। इससे दादा अंदरूनी तौर पर बहुत ही परेशान बताए जा रहे हैं।