मुख्यपृष्ठनए समाचारदादा ने नाम बदलकर की यात्रा ...बोर्डिंग पास जारी मामले की हो...

दादा ने नाम बदलकर की यात्रा …बोर्डिंग पास जारी मामले की हो जांच! …सुप्रिया सुले की मांग

सामना संवाददाता / मुंबई
अमित शाह से मिलने के लिए अजीत पवार भेष बदलकर क्यों गए थे? उनके बीच इतना क्या पक रहा था? इस तरह का तीखा सवाल राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सुप्रिया सुले ने किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी है। इसलिए वे इस मुद्दे को संसद में उठाने जा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की है कि इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने ये बयान मीडिया से बातचीत के दौरान दिया है। ज्ञात हो कि अजीत पवार ने पत्रकारों से बात करते समय कहा था कि मैं सत्ता की नौटंकी के दौरान भेष बदलकर दिल्ली चला जाता था। उन्होंने इस दौरान यह भी खुलासा किया कि अलग नाम से बोर्डिंग पास जारी कराता था। अब इसे लेकर राजनीति गरमा गई है। इस बारे में बोलते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि राज्य के तत्कालीन विपक्षी नेता अपना नाम बदलकर यात्रा करते थे। अजीत पवार ने ऐसा किया। कल कोई आतंकवादी यह उदाहरण लेगा और वही काम करेगा। यह पूरी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। इस संबंध में मुंबई, दिल्ली एयरपोर्ट के साथ एयरलाइंस की भी जांच होनी चाहिए। एयरलाइंस कंपनियां उन लोगों को यात्रा करने की अनुमति वैâसे देती हैं जिन्हें वे नहीं जानती? सुप्रिया सुले ने मांग की कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी इस संबंध में जवाब देना चाहिए।
एक तरफ आरोप, दूसरी तरफ मुलाकात
सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि अगर कल को कोई आतंकवादी देश में आता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? असल में अजीत पवार गुप्त रूप से भेष बदलकर अमित शाह से मिलने आते थे। आखिर उनके बीच क्या पक रहा था? इस तरह का सवाल भी सुले ने पूछा है। उन्होंने कहा कि अजीत पवार के उनके साथ जाने के पांच दिन बाद ही प्रधानमंत्री ने अजीत पवार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी अजीत पवार पर आरोप लगा रहे थे और दूसरी तरफ अजीत पवार अमित शाह से मिल रहे थे।

अन्य समाचार