-अजीत पवार ने अभी से शुरू कर दी बहनों से ‘ब्लैकमेलिंग’?
-‘लाडली’ योजना बंद करने की धमकी
सामना संवाददाता / मुंबई
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की जन सम्मान यात्रा राज्य के विभिन्न जिलों में हो रही है। यात्रा के जरिए अजीत पवार महिलाओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे है। इस बातचीत में अजीत पवार ने रक्षा बंधन पर ‘दादा’ गीरी के साथ-साथ बहनों से ‘ब्लैकमेलिंग’ भी शुरू कर दी है। इस ‘ब्लैकमेलिंग’ में उन्होंने कहा कि अगर महायुति को वोट नहीं देगी, तो नोट नहीं मिलेगी। यानी ‘लाडली’ योजना बंद कर दी जाएगी। अंबेगांव में जन सम्मान यात्रा में बातचीत करते हुए अजीत पवार ने लोगों से करबद्ध अनुरोध किया है कि वे लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में उनको झटका न दें। अन्यथा लाडली बहन योजना बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सभी योजनाओं के लिए अच्छा भुगतान कर रहे हैं। कोई और इतना भुगतान नहीं करता। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में झटका लगा तो योजना बंद हो जाएगी। अजीत पवार ने कहा कि योजना चलाना या बंद करना आपके हाथ में है। उन्होंने कहा कि आप मतदाता राजा है। इस बार महायुति उम्मीदवार के सामने बटन जरूर दबाएं और हमें जिताएं। विधानसभा चुनाव में दो से तीन महीने बचे हैं। इसी पृष्ठभूमि में राजनीतिक दलों की ओर से जोरदार प्रचार अभियान जारी है। राज्य में अजीत पवार गुट की ओर से जन सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया है। इसके जरिए अजीत पवार विभिन्न जिलों के लोगों से संवाद कर रहे हैं। अजीत पवार द्वारा लाडली बहन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह महायुति सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।