सामना संवाददाता / मुंबई
आगामी अप्रैल – मई में स्थानीय स्वराज्य संस्था का चुनाव होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस बीच अजीत पवार गुट के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटील ने कल मीडिया से बातचीत में स्पष्ट संकेत दिया है कि दादा गुट अकेले दम स्थानीय स्वराज्य संस्था का चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि अन्य दलों के साथ गठबंधन नहीं होता है, तो हमारी पार्टी निकाय चुनाव में अकेले जाने के लिए तैयार है। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार गुट सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का घटक दल है, जिसमें बीजेपी और शिंदे गुट भी शामिल है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, दिलीप वलसे पाटील अहिल्यानगर जिले के शिर्डी में दादा गुट के सम्मेलन में भाग लेने के लिए शिर्डी पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से कहा कि सभी दल (महायुति के) स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे। अगर गठबंधन नहीं होता है, तो दादा गुट स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। बता दें कि शिर्डी में बीजेपी का महाअधिवेशन हुआ था। उस समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने `पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक’ का नारा दिया और मुंबई के मनपा चुनाव के लिए शंखनाद किया।
कितनी मनपाओं में होंगे चुनाव?
महाराष्ट्र की २७ महानगरपालिकाओं में चुनाव कराए जाने हैं, जिनमें बीएमसी भी शामिल है। इसके अतिरिक्त हाल में बनाई गई दो नई महानगरपालिकाओं में भी पहला चुनाव होना है। स्थानीय स्वराज्य चुनाव न कराए जाने के कारण सभी महानगरपालिकाओं में प्रशासन का काम सरकार द्वारा नियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर करते हैं।