मुख्यपृष्ठग्लैमरडैडी नहीं कर सकते डांस

डैडी नहीं कर सकते डांस

फौजी जनरल का अपना एक रुतबा होता है। और बात जब फील्डमार्शल जनरल मानेकशॉ की हो तो कहने ही क्या! हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ आई थी। इस फिल्म में विक्की ने सैम बहादुर की भूमिका की थी। इस बारे में विक्की कौशल ने बताया कि ‘तौबा तौबा’ गाने पर उनका डांस देखकर भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बेटी ने उन्हें मैसेज किया था। बकौल विक्की, ‘मानेकशॉ की बेटी ने कहा, ५ महीने पहले आपने मुझे यकीन दिलाया…आप मेरे डैडी हैं…अब आप यह नहीं कर सकते।’ अब बेटी को तो अपने डैडी के बारे में ज्यादा अच्छी तरह से मालूम होगा न कि वे क्या करते थे। ऐसे में विक्की की उछल-कूद रास आए भी तो कैसे!

अन्य समाचार