मुख्यपृष्ठग्लैमरपति की प्रेमिका को दलजीत का दम!

पति की प्रेमिका को दलजीत का दम!

पति, पत्नी और वो की कहानी समाज में कई बार देखने-सुनने को मिलती रहती है। वो के लिए कई बार पति अपनी पत्नी से कन्नी काट लेते हैं। अभिनेत्री दलजीत कौर अपने पति निखिल पटेल से अलग हो चुकीं हैं। मगर किस्सा अभी खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में दलजीत ने इंस्टाग्राम लाइव पर कहा है कि निखिल की कथित गर्लप्रâेंड सफीना शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने कहा, ‘वह शादीशुदा होकर किसी और के पति का खालीपन क्यों भर रही हैं? मुझे नहीं लगता उन्हें कुछ भी करने की जरूरत है जो वो कर रही हैं।’ हालांकि, अब मामला काफी आगे बढ़ चुका है और लगता नहीं कि अब इसमें कोई सुधार होनेवाला है।

अन्य समाचार