मुख्यपृष्ठग्लैमरडांस का चांस भारी पड़ गया

डांस का चांस भारी पड़ गया

विराट कोहली न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से फैंस को इंप्रेस करते हैं बल्कि अपने डांस मूव्स को लेकर भी खासे चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन कभी-कभी डांस का चांस उन्हीं पर भारी पड़ जाता है। हाल ही में ऐसा कुछ हुआ, जब अनुष्का शर्मा के साथ डांस करना विराट को भारी पड़ गया। दरअसल, अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो विराट के साथ डांस कर रही हैं। हालांकि, डांस करते हुए विराट कोहली को इतना दर्द हो गया कि उनकी चीख ही निकल गई। विराट को एक डांस मूव करते हुए उन्हें लेने के देने पड़ गए। इस वीडियो में विराट अनुष्का की तरह एक गाने पर अपना घुटना मोड़कर नाच रहे थे। इसी दौरान उन्हें घुटने में दर्द हुआ और वो कैमरा फ्रेम से ही बाहर हो गए, जहां विराट को अचानक दर्द में देख अनुष्का की हंसी छूट गई। वहीं विराट के फैंस का कलेजा कांप गया। बता दें कि विराट का ये वीडियो देख फैंस ने उनकी पत्नी अनुष्का को सलाह दे डाली। उन्होंने कमेंट कर अनुष्का से कहा कि वो विराट से इस तरह का वीडियो न कराएं, क्योंकि अभी आईपीएल काफी बचा है और इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है। वैसे विराट को अपना ख्याल रखना जरूरी है, क्योंकि टीम इंडिया वैसे ही चोट के साइड-इफेक्ट्स झेल रही है।

अन्य समाचार