कड़ाके की ठंड में बीएड पास शिक्षकों ने दंडवत मार्च किया। नौकरी बचाने के लिए शिक्षकों के इस अनोखे प्रदर्शन की तस्वीर छत्तीसगढ़ की है, जहां सस्पेंड शिक्षकों ने सड़क पर लेटकर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। रायपुर के माना चौक से शदाणी दरबार तक दंडवत यात्रा निकाली गई। उनकी मांग सेवा सुरक्षा और समायोजन की है। सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचने ने लिए शिक्षकों ने दंडवत प्रदर्शन यात्रा निकाली। दरअसल, छत्तीसगढ़ में २,८९७ शिक्षकों की नौकरी खतरें में है। ये शिक्षक २०१८ के एनसीटीई नियमों के तहत भर्ती हुए थे। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद उनकी योग्यता पर सवाल उठे हैं। नौकरी बचाने के लिए शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने इस मामले में एक कमेटी बनाई है,लेकिन कमेटी कब फैसला लेगी, यह तय नहीं है। शिक्षकों के इस दंडवत मार्च का कांग्रेस ने विरोध किया है और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया `एक्स’ पर वीडियो शेयर कर लिखा है, `छत्तीसगढ़ के इस हृदय विदारक वीडियो में बी एड पास की हुई लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए इस कड़ाके की ठंड में यूं सड़क पर अपना विरोध जता रही हैं।
क्या राजा का दिल पसीजेगा?