सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण (पूर्व) विठोबा कॉलोनी और एफ केबिन फाटक की तरफ जानेवाले रास्ते की स्थिति दयनीय है। शिवशंभु रिक्शा स्टैंड की स्थिति विशेष रूप से बारिश के मौसम में बेहद खराब हो जाती है। स्टैंड पर पानी भर जाने से रिक्शा चालकों को गंदे पानी में खड़े होकर यात्रियों का इंतजार करना पड़ता है। बगल में स्थित तालाब की सफाई न होने से लगातार बदबू आती रहती है, जिससे स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। सड़क पर कीचड़ की समस्या साल भर बनी रहती है, जिससे रिक्शा चालकों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कई मैनहोल पर ढक्कन न होने के कारण हमेशा खतरा बना रहता है। यह रास्ता विठोबा कॉलोनी और एफ केबिन फाटक की तरफ से आने-जाने का मुख्य मार्ग है, लेकिन ढक्कन न होने के कारण राहगीरों और बाइक चालकों के लिए यहां हरदम खतरा बना रहता है। बारिश के दौरान यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि पानी भर जाने से मैनहोल दिखाई नहीं देता और दुर्घटना का जोखिम बढ़ जाता है।
स्थानीय प्रशासन को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। रिक्शा चालकों और यात्रियों की मांग है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। मैनहोल में ढक्कन लगाना अत्यावश्यक है, ताकि संभावित हादसों को टाला जा सके। सहायक आयुक्त सविता हिले ने कहा, ‘मुझे अभी इसकी जानकारी मिली है। मैं इसे जल्द से जल्द संबंधित विभाग को भेजकर सही करवाऊंगी।’