अभिनेता रोहित रॉय अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स के साथ फिल्मों में भी काम किया है। रोहित ने हाल ही में अपनी वेट-लॉस जर्नी के बारे में बताया है। उन्होंने साल २००७ में अपनी एक फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला के लिए किए ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में खुलासा किया है। इस फिल्म के लिए रोहित ने २५ दिनों में १६ किलो वजन कम किया था। उन्होंने अपनी फिजिक पर बहुत ज्यादा काम किया था। यूट्यूब चैनल पर रोहित ने खास बात करते हुए कहा कि ‘एक्सट्रीम वॉटर डाइट की वजह से ही वो २५ दिनों में १६ किलो वजन कम कर पाए थे। अपने अनुभव को शेयर करते हुए रोहित ने इसे डेंजरस और स्टूपिड बताया था और कहा था कि वो इसे दोबारा अप्रोच नहीं करेंगे।’ रोहित ने कहा- ‘मुझे उस रोल के लिए पतला दिखना था तो मैं वॉटर डाइट पर चला गया था। ये बहुत इंटेंस थी और मैंने २५-२६ दिनों में १६ किलो वजन कम कर लिया था। इस ट्रांसफॉर्मेशन ने उन्हें वो लुक अचीव करने में मदद की थी जो उनके रोल के लिए सही था। साथ ही उन्होंने इसे बहुत ही खतरनाक बताया।’