पिछले साल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर शादी के ६ साल बाद माता-पिता बने थे। बेटी के जन्म के बाद उनके लिए खुशी के साथ-साथ एक बुरी खबर ने भी दस्तक दी, जिसका दर्द कपल ने महीनों तक दुनिया से छुपाकर रखा था। अब ८ महीने बाद बिपाशा ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी के दिल में छेद था। हाल ही में, नेहा धूपिया के साथ लाइव चैट के दौरान बिपाशा ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। बिपाशा ने जाहिर किया कि उनकी बेटी देवी के दिल में दो छेद थे। वह जन्म से ही वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) से पीड़ित थीं। तीन महीने बाद देवी की सर्जरी हुई थी। बिपाशा ने रोते हुए नेहा से कहा कि उनके चेहरे की मुस्कान के पीछे एक दर्द छुपा था, जिसे वह दुनिया के साथ शेयर नहीं करना चाहती थीं। बिपाशा ने लाइव सेशन में कहा–‘हमारी जर्नी नॉर्मल पैरेंट्स से बिल्कुल अलग रही। यह उस मुस्कान से कहीं अधिक कठिन है, जो अभी मेरे चेहरे पर है। मैं नहीं चाहूंगी कि किसी मां के साथ ऐसा हो। मुझे बेटी के जन्म के तीसरे दिन पता चला था कि उसके दिल में दो छेद हैं। मैंने सोचा था कि मैं इसे शेयर नहीं करूंगी, लेकिन मैं इसे बता रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत सारी मांएं हैं, जिन्होंने इस यात्रा में मेरी मदद की।’