मुख्यपृष्ठनए समाचारचमचमाते अस्पताल में अंधेरा ... मोबाइल की लाइट में प्रसव! 

चमचमाते अस्पताल में अंधेरा … मोबाइल की लाइट में प्रसव! 

२० दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन

सामना संवाददाता / हाजीपुर

बिहार के हाजीपुर में सरकारी अस्पताल का बुरा हाल है। राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने वाला एक वीडियो सामने आया है। २० दिन पहले जिस अस्पताल का नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट कंट्रोल से उद्घाटन किया था। उसका हाल बुरा है। यहां पर रेगुलर लाइट तक की सुविधा नहीं है। इस सरकारी अस्पताल में मोबाइल की लाइट में एक महिला का प्रसव कराया गया। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी हरकत में आए और जांच के लिए अस्पताल पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर शादी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात करीब १:३० बजे दर्द से छटपटाती महिला पार्वती देवी बच्चे को जन्म देने के लिए अपने परिवार के साथ अस्पताल पहुंची तो पूरे अस्पताल में अंधेरा था। महिला की हालत को देख डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने देसी जुगाड़ लगाया और मोबाइल लाइट तथा टॉर्च की रोशनी पर ही महिला का इलाज और डिलिवरी कराना शुरू कर दिया। लाइट नहीं होने पर डॉक्टरों ने महिला की डिलिवरी अंधेरे में ही कराई।
बता दें कि चमचमाते नए अस्पताल के भवन में बिजली पानी की समस्या यह पहली बार नहीं हुई है। खुद स्वास्थ्य कर्मचारी आशा कुमारी ने अस्पताल की लापरवाही की पोल खोली है और मीडिया के सामने बताया है कि कई बार बिजली गुल होने की समस्या सामने आती रही है। हम लोगों ने कई बार स्वास्थ्य अधिकारी को इस मामले में सूचना दी है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। वहीं डॉ अनिल कुमार ने भी बताया कि लाइट नहीं है, लेकिन अस्पताल में मरीज हैं। किसी तरह इलाज किया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद दोषी अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की बात कही गई है।

अन्य समाचार