फिल्म `दामिनी’ में सनी देओल का डायलॉग `तारीख पे तारीख’ तो आप सभी को याद ही होगा। इस पर सनी पाजी का एंगर मूड देखने को लिया था। हालांकि, खेल की दुनिया में न तो किसी ने यह डायलॉग बोला है और न ही खेल के मैदान में गुस्सा हुआ है। दरअसल, बात यह है कि भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच की तारीख बदल गई है। भारत-पाकिस्तान का जो मैच १५ अक्टूबर को अमदाबाद में होना था वो अब एक दिन पहले १४ अक्टूबर को होगा। सिर्फ भारत-पाकिस्तान का ही नहीं कुल ९ मैचों की तारीख बदली गई है। आपको बता दें बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया था कि कुछ क्रिकेट बोर्ड्स शेड्यूल में बदलाव चाहते हैं इसलिए उनकी बात सुनी जाएगी। हालांकि, एक खबर ये भी थी कि अमदाबाद में १५ अक्टूबर से ही नवरात्रों का आगाज है और अगर उसी दिन भारत-पाकिस्तान का हाई-प्रोफाइल मैच हुआ तो सुरक्षा में दिक्कतें आ सकती है। वैसे सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच का कार्यक्रम ही नहीं बदला है। आईसीसी के नए शेड्यूल के मुताबिक कुल ९ मैचों की तारीख बदली है। इनमें भारत के २ और पाकिस्तान के ३ मैच शामिल हैं।