सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदुस्थान का पहला डीजल एटीएम जो भारत के सभी क्षेत्रों, विशेष रूप से सबसे दूरस्थ स्थानों में डीजल वितरण की मदद करने में सक्षम होगा। डेटम ये रिपॉस एनर्जी का इनोवेशन है। रिपॉस एनर्जी रतन टाटा बैक्ड एनर्जी डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफार्म हैं। अदिति भोसले वालुंज और चेतन वालुंज ने साझा तौर पर दुनियाभर में ऊर्जा के वितरण में क्रांतिकारी बदलाव लाने और कार्बन रहित भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम उठाने के उद्देश्य से रिपॉस एनर्जी स्थापना की थी। डेटम के अन्य फायदे और विशेषताएं हैं। डेटम को उपयोग करना बहुत आसान है। यह आपको बिना किसी मुश्किल के अपनी डीजल की आवश्यकता पूरी करने में मदद करता है। डेटम के उपयोग से हम भारत के सभी क्षेत्रों में डीजल डेटम को पूरा करते हुए अपना योगदान दे रहे हैं। बता दें कि डेटम को उपयोग करना बहुत आसान है। यह आपको बिना किसी मुश्किलात के अपनी डीजल की आवश्यकता पूरी करने में मदद करता है। डेटम का उपयोग करने से आप अपने व्यवसाय में डीजल खर्चों में ५ लाख रुपए की बचत कर सकते हैं। डेटम के माध्यम से आप सीधे डीजल खरीद कर सकते हैं जो कि सस्ता होता है। इससे आपके व्यवसाय की लागत कम हो जाती है और आपका व्यवसाय ज्यादा लाभदायक होता है। इसके अलावा डेटम डीजल चोरी और डेड माइलेज को रोकता है। इसके साथ ही डेटम द्वारा डीजल की खरीद करने से डेड माइलेज से बचाया जा सकता है। डेड माइलेज यानी वह समय जब वाहन खाली चलते हैं लेकिन उनमें डीजल का खर्च ज्यादा होता है। रिपॉस एनर्जी की स्थापना २०१७ में अदिति भोसले वालुंज और चेतन वालुंज ने साझा तौर पर दुनियाभर में ऊर्जा के वितरण में क्रांतिकारी बदलाव लाने और कार्बन रहित भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम उठाने के उद्देश्य से की थी। उल्लेखनीय है कि रिपॉस का लक्ष्य हर तरह की ऊर्जा को आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से आपूर्ति और मांग की खाई को पाटना और उपभोक्ताओं तक आसानी से तमाम तरह की ऊर्जा को पहुंचाना है। फ़िलहाल रिपॉस के अंतर्गत २५० से अधिक लोग काम करते हैं, उसके साथ २००० से ज्टादा साझेदार जुड़े हुए हैं और ये कंपनी २८० से अधिक भारतीय शहरों में सक्रिय है। गौतलब है कि रिपॉस ने अपने प्लेटफार्म की मदद से अब तक १० करोड़ लीटर र्इंधन का वितरण कर चुका है। इससे कार्बन उत्सर्जन में १४.८५ मिलियन किलोग्राम तक ही कमी देखी गई है।