पिता सुरेंद्र सिंह को गुलदार (तेंदुए) से बचाने के लिए उसकी बेटी दिशा ने जान दांव पर लगा दी। गुलदार ने होमगार्ड सुरेंद्र की टांग को जबड़े में जकड़ लिया था। बहादुर बेटी ने अपनी जान की परवाह किए बिना गुलदार के दोनों पैर पकड़ लिए। आसपास के लोगों के आने तक करीब दस मिनट तक वह गुलदार को पकड़े रही। सुरेंद्र सिंह अपनी २० वर्षीय पुत्री दिशा व रेशू (१४) और पुत्र दीपांशु (१८) के साथ घर के पीछे बने ट्यूबवेल पर जा रहे थे। इसी दौरान आम के पेड़ पर घात लगाए बैठे गुलदार ने सुरेंद्र सिंह पर हमला बोल दिया। सुरेंद्र सिंह का पैर गुलदार ने अपने जबड़े में जकड़ लिया। यह देख दिशा ने गुलदार के पिछले पैर पकड़कर खींच लिए और शोर मचा दिया। गुलदार के साथ सुरेंद्र सिंह और दिशा का जमकर संघर्ष हुआ। छोटी बेटी रेशु और पुत्र दीपांशु ने भी साहस दिखाते हुए गुलदार के साथ दस मिनट तक संघर्ष किया। दिशा ने बताया कि पिता को गुलदार के जबड़े में फंसे देख उसके अंदर न जाने कहा से शक्ति आई और डर दूर भाग गया।