मुख्यपृष्ठनए समाचारमां से बदला लेने के लिए बेटी को फंसाया ... ऑडिशन के...

मां से बदला लेने के लिए बेटी को फंसाया … ऑडिशन के नाम पर अभिनेत्री से कराई ड्रग्स तस्करी!

• एक महीने से शारजाह जेल में बंद है अभिनेत्री
• मुंबई पुलिस ने दुबई पुलिस को भेजा रिपोर्ट
• क्राइम ब्रांच ने दो को किया गिरफ्तार

नागमणि पांडेय / मुंबई
ऑडिशन के बहाने अभिनेत्री क्रिसन परेरा से ड्रग्स तस्करी कराए जाने का मामला सामने आया है। पिछले २५ दिनों से संयुक्त अरब अमीरात की शारजाह सेंट्रल जेल में बंद क्रिसन को फंसाने वाले दो लोगों को अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी का अभिनेत्री की मां से झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए बेटी को शारजाह में फंसाने की चाल चली थी।
बता दें कि बोरीवली में रहने वाली अभिनेत्री क्रिसन परेरा सड़क-२, बाटला हाउस जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मार्च महीने में परेरा के नंबर पर खुद को फिल्म का इन्वेस्टर बताने वाले गिरफ्तार आरोपी ने संपर्क किया। इस दौरान उसने एक वेब सीरीज के बारे में चर्चा करने के लिए ग्रांट हयात होटल में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान ऑडिशन के लिए दुबई जाने की बात हुई। आरोपी ने पूरा खर्च कंपनी द्वारा उठाए जाने की बात कही और एक अप्रैल को मुंबई से शारजाह की टिकट निकाल कर दी। जाने से पहले आरोपी रवि ने परेरा को एक ट्रॉफी देते हुए उसे दुबई में किसी को देने के लिए कहा, जो शारजाह हवाई अड्डे पर उन्हें रिसीव करेगा।

ट्रॉफी में मिला अफीम और गांजा
हालांकि, १ अप्रैल को जब परेरा शारजाह हवाई अड्डे पर पहुंचीं तो उन्हें रिसीव करने वाला कोई नहीं था और न ही कोई होटल बुकिंग की गई थी। इसके बाद अभिनेत्री ने अपने पिता को फोन पर बताया कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने रवि द्वारा दिए गए ट्रॉफी के बारे में अपने पिता को बताया तो उनको शक हुआ और बेटी को पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा। इसके बाद अभिनेत्री शारजाह पुलिस के पास गर्इं। जब पुलिस ने ट्रॉफी की जांच की तो उसमें गांजा और अफीम मिला, जिसके बाद पुलिस ने परेरा को गिरफ्तार कर लिया।
पहले फंसाया फिर बचाने के लिए मांगे पैसे
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी एंथॉनी लोगों को उनके सामान में ड्रग्स छिपाकर विदेश भेजने के बाद, शारजाह हवाई अड्डे की पुलिस को फोन करता था और उन्हें ड्रग्स ले जाने वाले व्यक्ति के बारे में बताता था। इसके बाद वह पीड़ित परिवार से यह कहकर पैसे लेने की कोशिश करता कि वह शारजाह में वकीलों को जानता है। यहां तक ​​कि परेरा के मामले में भी उसने उनके पिता से बेटी को छुड़ाने के लिए ८० लाख रुपए मांगे थे। इसका खुलासा होने के बाद पुलिस ने पॉल और राजेश बोराटे उर्फ रवि को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इसका रिपोर्ट शारजाह पुलिस को भेजेगी, ताकि परेरा को जेल से छुड़ाया जा सके।

अभिनेत्री के परिवार ने मुंबई पुलिस से किया संपर्क
इस घटना से घबराए अभिनेत्री के परिवार वालों ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया लेकिन शुरू में कोई कार्रवाई नहीं की गई। आखिरकार, मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट १० ने जांच शुरू की और वकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने जांच में पाया कि इस घटना के पीछे एक बेकरी मालिक एंथॉनी पॉल था, जिसकी बहन परेरा की इमारत में ही रहती थी। उन्होंने कहा कि पॉल का अभिनेत्री की मां प्रमिला परेरा से दो बार झगड़ा हुआ था। पहली बार कोविड के दौरान मास्क पहनने को लेकर और दूसरी बार उनके कुत्ते के भौंकने को लेकर। इसके बाद से ही उससे बदला लेना चाहता था, इसलिए उसने प्रमिला की बेटी को शारजाह में गिरफ्तार करवाने की योजना बनाई। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने चार अन्य लोगों के साथ भी यही तरीका आजमाया है, जिनके साथ उसका पहले झगड़ा हुआ था, जबकि उनमें से तीन बच कर निकलने में कामयाब रहे।

अन्य समाचार