मुख्यपृष्ठग्लैमरप्रियंका की बांह पर बेटी का टैटू

प्रियंका की बांह पर बेटी का टैटू

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जहां भी रहती हैं अपनी एक्टिविटी को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं। इन दिनों वे फिल्मों के अलावा अपनी बिटिया में खोई रहती हैं। उसका खास खयाल रखती हैं। अब प्रियंका ने अपने फ्रांस ट्रिप की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। वैसे तो वे अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं पर इस बार इस तस्वीर में नेटीजंस ने खास बात ढूंढ ली है। फैंस ने एक तस्वीर में उनकी बांह पर बेटी मालती के चेहरे वाले टैटू को नोटिस कर लिया। एक फैन ने लिखा, ‘पीसी की बाजू पर मालती का टैटू किसने देखा?’ इस पर अन्य फैन ने लिखा, ‘हां, यह उनकी बाजू पर पिछले साल से है।’ मतलब लोगों की नजरें किसी चीज का कितनी बारीकी से निरीक्षण करती हैं, यह सोचने की बात है।

अन्य समाचार