मुख्यपृष्ठखेलपापा के सिक्सर पर बेटी की सीटी

पापा के सिक्सर पर बेटी की सीटी

आईपीएल-२०२३ का यह सीजन काफी दिलचस्प होता जा रहा है। यहां हर दिन पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं और नया इतिहास रचा जा रहा है। आईपीएल के कई सीजन जीत चुकी महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस बार भी ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। माही की बात की जाए तो वे भी दे दना दन रन बनाए जा रहे हैं। खैर, हर मैच में हार-जीत तो लगी रहती है लेकिन इन सबके बीच खिलाड़ियों की पैâमिली उन्हें चियरअप करना नहीं भूलती। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने १० मई को दिल्ली वैâपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले को २७ रनों से अपने नाम किया। बुधवार को हुए मैच के दौरान धोनी की बेटी जीवा भी स्टेडियम में मौजूद थी और अपने पापा को चियर कर रही थी। हालांकि, माही ने मात्र २० रनों की छोटी पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी तेज-तर्रार थी। माही ने महज ९ गेंदों में २ छक्के और १ चौका लगाया। दिलचस्प बात यह थी कि मैच में धोनी ने जितने भी सिक्सर लगाए उस दौरान वहां मौजूद उनकी लाडली बेटी जीवा और पत्नी साक्षी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जहां एक ओर धोनी के सिक्सर पर पूरा चेपॉक स्टेडियम खुशी से झूम उठा तो वहीं उनकी बेटी जीवा ने भी सीटी बजाकर अपनी खुशी जाहिर की…!

अन्य समाचार