‘हे मां माताजी’ डायलॉग बोलकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली ‘दयाबेन’ दिशा वकानी द्वारा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दूरी बनाने के बाद दर्शकों सहित असित मोदी को भी उनकी वापसी का इंतजार था, लेकिन इंतजार की भी अपनी एक सीमा होती है। ‘दयाबेन’ की वापसी को लेकर बीते दिनों खबरों का बाजार गर्म था कि आfसत मोदी ने ‘दयाबेन’ के रोल के लिए किसी एक्ट्रेस को साइन कर लिया है और मॉकशूट चल रहा है। खैर, उड़ रही तमाम खबरों पर पूर्णविराम लगाते हुए खुद असित मोदी ने कन्फर्म कर दिया है कि शो में एक बार फिर ‘दयाबेन’ की वापसी हो रही है। अरे रे रे, आप इतना मत खुश हो जाइए पहले पूरी बात तो सुन लीजिए। शो में दिशा वकानी की जगह उन जैसी ही कलाकार ढूंढने की चाहत रखनेवाले असित मोदी का कहना है कि ‘मैंने दयाबेन के रोल के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को चुना है और आप जल्द ही उनसे मिलेंगे।’ अब यह तो आनेवाला वक्त बताएगा असित भाई की नई ‘दयाबेन’ दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरी उतरती हैं।