- ज्वेलरी दुकानदार को लगी दो गोली, हालत गंभीर
इमरान खान / छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर के छोटी बाजार जैसे व्यस्ततम इलाके के मेन रोड पर सोमवार सुबह साढ़े दस बजे लूट की वारदात का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लुटेरे ने ऑटोमेटिक कार्बाइन से ५ फायर भी किए, जिसमें दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गया।
बता दें कि सोमवार सुबह जब मेन रोड स्थित दुर्गाश्री ज्वेलर्स के संचालक सोहन ताम्रकार अपनी दुकान खोल रहे थे,तभी अचानक एक युवक दुकान के अंदर घुस आया और दुकान में रखी ज्वेलरी सौंपने के लिए कहने लगा। दुकान संचालक ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने हवाई फायर शुरू कर दिए। इस बीच सोहन ताम्रकार और उनके सहयोगियों ने लुटेरे को पकड़ने का प्रयास किया, तब तक आस-पास के लोग भी आ गए और लोगों ने लुटेरे की पिटाई शुरू कर दी। लेकिन दुकान संचालक सोहन ताम्रकार को पेट और पैर में गोली लगी। मामला बिगड़ता देख लुटेरे ने भागने का प्रयास भी किया लेकिन आस-पास के लोगों ने उसे दबोच लिया। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और लूट का प्रयास करनेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। लूट की इस वारदात में जिस मोटरसाइकिल का युवक ने इस्तेमाल किया, वह भी चोरी की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, इस बाइक का नंबर बदला हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच घायल दुकानदार को जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत होने पर उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है। छिंदवाड़ा में दिन-दहाड़े हुई लूट की इस कोशिश से लोग सकते में हैं।