मुख्यपृष्ठनए समाचारमजे में बीतेंगे मुंबईकरों के दिन, गर्मी में नहीं होगी पानी कटौती,...

मजे में बीतेंगे मुंबईकरों के दिन, गर्मी में नहीं होगी पानी कटौती, अपर वैतरना, भातसा के रिजर्व कोटे का पानी होगा उपलब्ध

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर है कि भीषण गर्मी के मौसम में भी उन्हें पानी कटौती की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनका संकट अब दूर होने वाला है। अपर वैतरना और भातसा के रिजर्व कोटे से मुंबई को प्रतिदिन १५० मिलियन लीटर पानी देने के लिए कोकण विभाग के सिंचाई निदेशक ने हरी झंडी दिखाते हुए अंतिम निर्णय के लिए मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है। अगर यह पानी मिल गया तो अगस्त तक मुंबई की पानी की समस्या दूर हो जाएगी। इसलिए मुंबई को पानी की सप्लाई करने वाली सात झीलों में अगर ३,१६,२५७ मिलियन लीटर यानी सिर्फ २२ फीसदी पानी ही बचे तो भी पानी काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मुंबई को अपर वैतरना, मोडकसागर, तानसा, मध्य वैतराना, भातसा, विहार और तुलसी इन सात झीलों से प्रति दिन ३,८५० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है। तालाबों में मई व जून माह में उपलब्ध पानी को देखते हुए मानसून के प्रारंभिक दिनों में जलापूर्ति का नियोजन किया जाता है। पिछले साल पूरे जून में भारी बारिश के कारण कुल जल संग्रहण ११ प्रतिशत तक गिर गया था और २७ जून से पानी में १० प्रतिशत की कटौती की गई थी। हालांकि, जुलाई की शुरुआत से हो रही भारी बारिश के कारण तालाबों में २५ प्रतिशत पानी जमा होने के बाद १२ दिनों के भीतर पानी की कटौती वापस ले ली गई थी। इस साल ८ जून को तालाबों में पिछले साल के मुकाबले पानी कम होने से मुंबई मनपा की टेंशन बढ़ गई। इसलिए मुंबई मनपा के जल विभाग ने अप्रैल माह की शुरुआत में राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि राज्य सरकार अपने अधिकार क्षेत्र के भातसा और अपर वैतरणा के रिजर्व कोटे से पानी उपलब्ध कराएं। जल्द ही इसे फाइनल अप्रूवल मिल जाएगा।
पिछले साल से कम पानी
पिछले साल ८ मई को मुंबई को पानी की आपूर्ति करनेवाली सात झीलों में ३,६९,२२५ मिलियन लीटर कुल जल क्षमता का २५.५१ प्रतिशत है। लेकिन इस साल इस दिन कुल ३,१६,२५७ करोड़ लीटर है। अर्थात २१.८५ प्रतिशत पानी उपलब्ध है, जो कि अगले दो महीने तक पर्याप्त रहेगा। लेकिन राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र के भातसा और अपर वैतराना से ७.५ करोड़ लीटर पानी मिल जाए तो अगस्त तक पानी की समस्या दूर हो जाएगी। इसके अलावा, पानी कटौती को लागू नहीं करना पड़ेगा।

झीलों में वर्तमान पानी
(मिलियन लीटर में)
अपर वैतरना ४१,५३३
मध्य वैतरना ३७,८३८
तानसा ४९,३८७
तुलसी – ३,१२५
भातसा १,४५,३४३

अन्य समाचार