मुख्यपृष्ठसमाचार75 वर्षीय पेट्रोल पंप मालिक का कार में मिला शव, कार ड्राइवर...

75 वर्षीय पेट्रोल पंप मालिक का कार में मिला शव, कार ड्राइवर हुआ फरार

राधेश्याम सिंह

वसई। विरार के चंदनसार के पेट्रोल पंप के मालिक का सोमवार दोपहर मुंबई-अमदाबाद हाइवे पर रामचन्द्र खाकरानी का शव उनकी गाड़ी में मिला। वह रविवार रात से लापता थे। जिसकी शिकायत नायगांव पुलिस स्टेशन में किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, उल्हासनगर के रहने वाले रामचन्द्र खाकरानी (75) का विरार के चंदनसार में पेट्रोल पंप है। रविवार रात करीब 11:30 बजे वह मैनेजर से 50 हजार रुपये लेकर घर आने के लिए निकके थे, उनके साथ उनके नियमित ड्राइवर मुकेश खुबचंदांनी (54) भी थे। लेकिन खाकरानी घर नहीं पहुंचे तो उनके बेटे ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन खाकरानी और ड्राइवर मुकेश खुबचंदांनी दोनों के फोन बंद आने लगे। इस मामले में नायगांव थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। सोमवार दोपहर को पेल्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मुंबई-अमदाबाद हाईवे पर एक कार में रामचंद्र खाकरानी का शव मिला। पुलिस ने संभावना जताई है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है। जबकि कार ड्राइवर मुकेश खुबचंदांनी लापता है और उसकी तलाश पुलिस कर रही है।

अन्य समाचार

रहमते नजर

भ्रम