मुख्यपृष्ठखबरेंनदीं में डूबे मामा-भांजे का शव बरामद

नदीं में डूबे मामा-भांजे का शव बरामद

सामना संवाददाता / कल्याण
नदीं में नहाने व कपड़े धोने के लिए गए दो लोगों के नदी में बह जाने का मामला कल्याण में कल देखने को मिला। उल्हासनदी में डूबे दोनों युवकों के शव को दमकल विभाग व स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के बाद बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, उल्हासनगर के शांतिनगर के रहनेवाले सरफराज अंसारी (28) और सलमान अंसारी (24) उल्हास नदी में कपड़ा धोने व नहाने के लिए गए हुए थे। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान सलमान बहते पानी में डूबने लगा, जिसे सरफराज बचाने के लिए गया और वह भी पानी के बहाव में बह गया। दोनों आपस में मामा, भांजे बताए जा रहे हैं और बेकरी की दुकान में काम करते थे। शुक्रवार होने के कारण बेकरी की छुट्टी थी, जिसके कारण दोनो कपड़े धोने के लिए उल्हासनदी में गए हुए थे।

अन्य समाचार