अनिल मिश्रा / उल्हासनगर
सुरक्षा का नारा देने वाली भारतीय रेलवे की अनदेखी के चलते उल्हासनगर रेलवे स्टेशन की ऊंचाई काफी बढ़ जाने के कारण उपनगरीय रेलवे के यात्रियों को गाड़ी में चढ़ने-उतरने में दिक्कत सी महसूस हो रही है। लोकल तथा प्लेटफॉर्म के बीच अंतर कम करने की मांग दर्जनों यात्रियों ने रेलवे की शिकायत पुस्तिका पर लिखकर दिया है। इसक बबावजूद रेलवे प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। उल्हासनगर के रेल यात्रियों का कहना है कि हाल ही में कल्याण से लोनावला स्टेशन का निरिक्षण-दौरा करने निकले महाप्रबंधक धरमवीर का ध्यान इस समस्या की तरफ जाएगा क्या?
बता दें कि प्लेटफॉर्म ऊंचा होने से गाड़ी पर चढ़ने-उतरने में दिव्यांग, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक, छोटे बच्चे कुछ ही मिनट में गाड़ी मे कैसे चढ़ सकेंगे? रोज यात्री प्लेटफॉर्म पर गिर रहे। इस गंभीर विषय को लेकर समाजसेवक अधिवक्ता प्रशांत चंदनशिव ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र देकर चेतावनी दी है कि दस दिन में रेल व पटरी के बीच के अंतर को समांतर नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन करेंगे।
उल्हासनगर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक सरिता नित्यानंद ने बताया कि कई लोगों ने प्लेटफॉर्म व गाड़ी के बीच के अंतर की रेलवे स्टेशन की शिकायत पुस्तिका पर शिकायत लिखी है। उसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। रेल प्रशासन योग्य कार्रवाई करेगा।