महाराष्ट्र में आएगी ठाकरे-२ सरकार
सामना संवाददाता / मुंबई
लाडली बहन योजना वोट खरीदने के इरादे से लाई गई है। हालांकि, बेईमान चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन लाडली बहनें उनकी आरती नहीं उतारेंगी। इस तरह का जोरदार हमला करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने दृढ़ विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार महाराष्ट्र में ठाकरे-२ सरकार आएगी।
मीडिया से बात करते हुए संजय राऊत ने कहा कि किसी भी परिस्थित में महाराष्ट्र में ठाकरे-२ सरकार आएगी। ठाकरे-१ सरकार भी महाविकास आघाडीr की सरकार थी। इसलिए कितने भी पैसे बांटो, मुहाने पर पहुंचे चुनाव से पहले कितनी भी घोषणाएं करो, योजनाएं लाओ, पैसों की बारिश करो, वोटरों को खरीदने की कोशिश करो, फिर भी ठाकरे-२ सरकार को आने से कोई नहीं रोक सकता है। चुनाव भी आपको समय पर ही करना होगा।
वोटों को खरीदनेवाली है योजना
रवि राणा ने कहा था कि हमें वोट नहीं दिए, तो लाडली बहन योजना के पैसे हम वापस ले लेंगे। इस पर संजय राऊत ने कहा कि इसका सीधा सा मतलब है कि यह योजना लाडली बहनों के लिए नहीं है, बल्कि केवल वोट खरीदने के लिए है। उनकी भावना कितनी दूषित है यह इससे दिखाई दे रहा है। ये पैसे क्या वे अपनी जेब से रहे हैं? आप पैसे वापस लेनेवाले कौन हो? रवि राणा की पत्नी नवनीत राणा लोकसभा में पराजित हुई हैं इसलिए उनकी मानसिकता की जांच करनी पड़ेगी। इस बार रवि राणा भी पराजित होंगे। संजय राऊत ने कहा कि सत्ताधारी विधायक, नेता और मंत्री बार-बार इसी भाषा में बोल रहे हैं कि १५०० रुपए आपकों दे रहे हैं। इसलिए वोट दें अन्यथा उसे हम वापस ले लेंगे। उन्होंने कहा कि ये पैसे क्या उनके बाप-दादाओं के हैं? यह जनता के टैक्स के पैसे हैं। इन पैसों पर उन बहनों का अधिकार है। संजय राऊत ने कहा कि शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि यह सरकारी योजना है। महिलाओं को लाभ दीजिए, लेकिन जब हमारी सरकार आएगी तो हम १५०० रुपए में जरूर बढ़ोतरी करेंगे।
अजीत पवार को हराएंगी लाडली बहनें
संजय राऊत ने कहा कि बारामती में अजीत पवार खुद हार जाएंगे। बारामती की सभी लाडली बहनें उन्हें हराने जा रही हैं। महाराष्ट्र में सभी गद्दार विधायक दोबारा विधानसभा में नहीं आएंगे, लाडली बहनें ही उन्हें हराएंगी। ये लाडली बहनें इतनी भी मजबूर नहीं हैं कि कोई उनका वोट खरीद सके। सरकारी पैसे की बर्बादी, भ्रष्टाचार हो रहा है। सांसदों को खरीदने के लिए १०० करोड़ रुपए, विधायकों को खरीदने के लिए ५० करोड़ रुपए, नगरसेवकों खरीदने के लिए ५ करोड़ रुपए और लाडली बहनों के खाते में १५०० रुपए, वो भी अगर वोट नहीं मिले तो भी ले लेंगे। आज महाराष्ट्र की यह अवस्था है। अगर ये उनकी भाषा है तो ये लाडली बहनों का अपमान है।
…तो हमारी बढ़ेगी २०-१५ सीटें
मोदी और अमित शाह यदि प्रचार के लिए महाराष्ट्र में आ रहे हैं, तो वे राज्य में ज्यादा से ज्यादा सभाएं लें। चुनाव का फॉर्मूला फडणवीस के हाथ में होना चाहिए। यह महाविकास आघाडी के लिए शुभ संकेत है। संजय राऊत ने कहा कि इसका मतलब है कि हमारी २०-२५ सीटें जरूर बढ़ेंगी। संजय राऊत ने कहा कि जिन्होंने पार्टी चुराई, उन्हें नैतिकता की बात नहीं करनी चाहिए। एकनाथ शिंदे इतिहास को स्वीकार नहीं और वे भावनाशून्य हैं। यह देखें कि उनके सहकर्मी लाडली बहनों के बारे में क्या कह रहे हैं। यह देखें कि कैसे लाडली बहनों पर वोट देने का दबाव बनाया जा रहा है। ठाणे में लाडली बहनों के घर और व्यवसाय पर बुलडोजर चला दिया गया, क्योंकि वे शिंदे गुट में शामिल नहीं हुईं। संजय राऊत ने यह भी कहा कि ये क्रूर लोग हैं, जिन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ गद्दारी की, साजिश तब रची जब वे अस्पताल में थे और उनकी हालत बिगड़ी हुई थी।