विक्रम सिंह / सुलतानपुर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की कड़ी में रविवार को एक और कड़ी जुड़ गई। यूपी के सुलतानपुर जिले में भरी दोपहर दर्दनाक हादसा घटित हुआ। अखंडनगर थानांतर्गत खंडौरा गांव के निकट दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार डिजायर कार रविवार की दोपहर निर्माण कार्यों के बाबत खड़े किये गए एक डंपर से जा टकराई। जिससे कार सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार पर सवार लोग दिल्ली में इलाज के दौरान मृत बच्चे का शव लेकर घर (सासाराम,बिहार) वापस लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किमी १८३ पर दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी १४ सीएम ६६६८) अचानक सड़क पर खड़े डंफर से जा घुसी। तेज आवाज व चीख-पुकार पर एक्सप्रेसवे का सुरक्षा दस्ता व कर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। तब तक घायल तीन महिलाएं व दो पुरुषों की मौत हो चुकी थी। ये लोग एहसान गौस नाम के बच्चे को दिल्ली में इलाज के लिए ले गए थे। जहां उसकी मौत हो जाने पर परिवारजन अपने गृह नगर सासाराम लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार गाड़ी बेहद तेज रफ्तार में थी। मृतकों की शिनाख्त साहिल खान, शाइना खातून, जमीला, रुखसार व शाहरुख (चालक) के रूप में हुई है। दुर्घटना स्थल पर जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मृत लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।