मुख्यपृष्ठखेलमौत का मैच! फुटबॉल मैच में मची भगदड़, ९ की मौत

मौत का मैच! फुटबॉल मैच में मची भगदड़, ९ की मौत

एक भीषण हादसे से सल्वाडोर फुटबॉल लीग का एक क्वार्टर फाइनल मैच मौत के `खेल’ में तबदील हो गया, जहां स्टेडियम के एक एंट्री गेट पर धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़ में नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में १०० से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय टीम एलियांजा और सांता एना आधारित टीम एफएएस के बीच मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। मॉन्युमेंटल स्टेडियम में गेट बंद होने के बावजूद वे प्रवेश करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान भगदड़ मचने से १८ साल से अधिक उम्र के सात पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई। राष्ट्रीय सिविल पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एक शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि कस्वैâटलान के मॉन्युमेंटल स्टेडियम में क्लब एलियांजा और एफएएस के बीच मैच में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। यह स्टेडियम राजधानी से लगभग ४१ किलोमीटर दूर है। पुलिस ने बताया कि अस्पतालों में ले जाए गए घायलों में से कम से कम दो की हालत गंभीर है। वहीं, स्थानीय टेलीविजन ने एलियांजा के प्रशंसकों द्वारा भगदड़ की `लाइव’ तस्वीरें प्रसारित कीं। इस घटना के बाद दर्जनों घायलों का मैदान पर भी उपचार किया गया। दरअसल, मैच शुरू होने के लगभग १६ मिनट बाद यह हादसा हुआ, जिसके कारण खेल को रद्द कर दिया गया।

अन्य समाचार