इस समय तो दोनों ही शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं, मगर एक समय ऐसा था जब दोनों एक ही फिल्म में एक साथ लांच हुए थे। जवानी का नशा नया-नया सिर चढ़ा था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट दोनों एक साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में लॉन्च हुए थे। अब ऐसे में आकर्षण का पनपना स्वाभाविक था। उन दिनों सिद्धार्थ हमेशा आलिया का अटेंशन लेने की फिराक में रहते थे। हाल ही में सिद्धार्थ ने नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में यह राज खोला है। कन्नूर से वापस लौटते वक्त पहाड़ी जंगल में सिद्धार्थ ने एक डेंजरस गेम खेला। उन्होंने झूठ-मूठ का बाइक एक्सीडेंट का नाटक किया और रोड पर लेट गए। पीछे से कार में आलिया और क्रू के दूसरे मेंबर आ रहे थे। उन्होंने सिद्धार्थ को इस हाल में देखा तो जोर-जोर से रोने लगीं, तब सिद्धार्थ ने कहा अजी यह तो मजाक था। मगर आलिया का हाल देखकर सिद्धार्थ ने कान पकड़े कि तौबा मेरी तौबा जो आगे से मैंने ऐसा किया। बहरहाल, आजकल सिद्धार्थ-कियारा और आलिया-रणबीर अपनी सक्सेसफुल शादीशुदा लाइफ का आनंद उठा रहे हैं।