मुख्यपृष्ठनए समाचारसैलरी मांगने की सजा मौत : वेतन मांगा तो दे दिया जहर!...

सैलरी मांगने की सजा मौत : वेतन मांगा तो दे दिया जहर! … डॉक्टर के क्लीनक पर करता था काम

सामना संवाददाता / आगरा
यूपी में एटा स्थित एक क्लीनिक पर काम करने वाले कर्मचारी को वेतन नहीं दिया गया। मांगने पर उसे जहर देकर मार दिया गया। इस तरह के आरोप की रिपोर्ट क्लीनिक संचालक सहित तीन लोगों के विरुद्ध कोतवाली नगर में अदालत के आदेश पर दर्ज कराई गई है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव मिलावली निवासी अनुष्का ने बताया कि उसके पति दीपक शहर में जीटी रोड स्थित रामदरबार के पास डॉ. चरन सिंह के क्लीनिक पर काम करते थे। डॉ. चरन सिंह की मृत्यु हो जाने के बाद क्लीनिक का संचालन पूजा चौहान निवासी शांति नगर करने लगीं, लेकिन पति को हजार-दो हजार रुपए देकर कहती थीं कि बाद में पैसा इकट्ठा दे देंगी। इस तरह करीब ३.६० लाख रुपया वेतन का बकाया हो गया।
पति की हत्या की पत्नी ने एसएसपी से की शिकायत
कल पति के घर न लौटने पर सात बजे फोन किया। पति ने अपनी पत्नी को बताया कि रुपयों की जरूरत है। आज अपना वेतन लेकर ही आऊंगा। लेकिन सुबह १० बजे उसी नंबर से फोन कर पूजा चौहान ने बताया कि दीपक ने कुछ खा लिया है और उनकी मृत्यु हो गई है। एंबुलेंस चालक सोनू निवासी गांव बारथर व हरिओम निवासी नगला भजुआ और क्लीनिक संचालक ने मिलीभगत कर बिना पोस्टमार्टम कराकर पति का अंतिम संस्कार करा दिया। आरोप है कि पति को उनका वेतन का रुपया न देना पड़े, इसलिए आरोपियों ने कुछ खिलाकर हत्या कर दी। थाने में और एसएसपी को शिकायत करने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। उस समय पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया था। जांच शुरू कर दी गई है।

अन्य समाचार

पहला कदम