चंद्रकांत दुबे / भायंदर
पिछले गुरुवार को भायंदर स्टेशन के सामने गिरी इमारत के हिस्से से एक गरीब की जान चली गई। इसके साथ ही भायंदरवासियों के लिए एक नई मुसीबत आकर खड़ी हो गई है। स्टेशन रोड बंद होने के कारण रेलवे टिकट विंडो को बंद कर दिया गया है तथा बीएसटी और एमबीएमटी की बस सेवाएं प्रभावित हैं। नवघर रोड पर जाम लगने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि गत दिनों नवकीर्ति नामक इमारत का हिस्सा भरभराकर गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से दुर्गा अवधेश राम नामक व्यक्ति की जान चली गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उक्त इमारत को ध्वस्त करने का कार्य प्रारंभ हुआ और उसके मलबे से स्टेशन रोड बंद हो गया, जहां से बस सेवाएं उपलब्ध थीं। अब बसें स्टेशन के पास से नहीं, बल्कि गोल्डेन नेस्ट सर्कल से मुंबई और ठाणे व अन्य जगहों के लिए चलाई जा रही हैं। इससे बस यात्रियों को परेशानी हो रही है, जिन्हें वहां से बस पकड़ कर पांच से दस रुपए में अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होती थी, अब उन्हें बीस से पच्चीस रुपए देकर पहले गोल्डेन नेस्ट सर्कल जाना पड़ता है, जिसके बाद बस मिलती है।
टिकट काउंटर भी नहीं है चालू
हादसे के बाद से भायंदर-पूर्व की तरफ का रेलवे टिकट काउंटर बंद है, जहां लोकल के अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों का रिजर्वेशन काउंटर भी है। लोगों को जहां लोकल टिकट निकालने के लिए ५०० मीटर की लंबी दूरी तय कर प्लेटफॉर्म पर से ही दूसरे काउंटर से टिकट लेना पड़ रहा है, वहीं रिजर्वेशन टिकट के लिए अब अन्य स्टेशनों पर जाना पड़ रहा है। काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण कार्य धीमी गति से चल रहा है। एक से दो दिन में रास्ता साफ होने की संभावना है, लेकिन पूरा मलबा हटाने में समय लग जाएगा।