मुख्यपृष्ठनए समाचार`गर्दन काटनेवालों' का फरमान ...एक ही बंधक से संबंध नहीं रख सकते...

`गर्दन काटनेवालों’ का फरमान …एक ही बंधक से संबंध नहीं रख सकते बाप-बेट

इस्लामिक स्टेट यानी घ्एघ्ए की क्रूरता से पूरी दुनिया वाकिफ है। यह आतंकी संगठन धर्म के नाम पर गर्दन काटने के लिए जाना जाता है। इस्लामिक स्टेट में महिलाओं के साथ उच्च स्तर की हैवानियत की जाती है। आईएसआईएस में महिलाओं के साथ संबंध बनाने को लेकर नियम है। इसके तहत यह तय किया जाता है कि गुलाम महिलाओं के साथ उसके मालिक कब सेक्स कर सकते हैं। यह फतवा की तरह होता है और इसे मानना बाध्य है।
साल २०१५ में अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशंस फोर्सेज ने सीरिया में आईएसआईएस के शीर्ष लोगों के यहां छापा मारा था। इस दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए, जिसमें उनका सेक्स को लेकर एक नियम भी था। आईएसआईएस १२ साल से भी कम उम्र की लड़कियों को अगवा कर लेता है। फिर वो उसे सीरिया और इराक में अलग-अलग जगहों पर भेज देते हैं। इसके बाद उन्हें वहां बेच देते हैं या तोहफे में दे दिया जाता है। इन महिलाओं को फिर बलात्कार से हर दिन गुजरना पड़ता है। इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी फतवे में कहा गया है कि पिता और पुत्र एक ही गुलाम महिला के साथ संबंध नहीं बना सकते। यह प्रतिबंधित किया गया है। अगर किसी ने मां-बेटी को गुलाम बना रखा है तो दोनों के साथ यौन संबंध नहीं बना सकता, किसी एक के साथ ही रिश्ता रखना होगा। अगर किसी दिन महिला की बेटी के साथ संबंध बना लेता है तो फिर उसकी मां के साथ शारीरिक जरूरत नहीं पूरी कर सकता।

अन्य समाचार