मुख्यपृष्ठग्लैमररो पड़ी दीपिका 

रो पड़ी दीपिका 

टीवी के पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ आज के वक्त में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि अक्सर दोनों का रिश्ता सुर्खियों में आता रहता है। कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था और अपना नाम फैजा रख लिया था। शोएब इब्राहिम से शादी के बाद दीपिका कक्कड़ ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ दिया और फैमिली के साथ में मिलकर व्लॉग बनाती हैं। अब हाल ही में मदर्स डे के मौके पर दीपिका कक्कड़ ने अपने व्लॉग के दौरान सास और मां के लिए कहा कि ‘यह मेरी लाइफ के स्ट्रांग पिलर्स है। इनके बिना मैं जिंदगी में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाऊंगी।’ दीपिका कक्कड़ ने आगे बात करते हुए कहा कि ‘आप लोगों ने काफी चीजों में इनको जज किया था। मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगी कि किसी भी मन को कभी भी जज नहीं करना चाहिए। हम सभी को पता है कि हम एक दूसरे के लिए कितने ज्यादा मायने रखते हैं और एक दूसरे के बिना हम अधूरे हैं।’

अन्य समाचार