मुख्यपृष्ठग्लैमरट्रोलर्स के निशाने पर दीपिका

ट्रोलर्स के निशाने पर दीपिका

शो ‘ससुराल सिमर का’ से अपनी एक अलग पहचान बनानेवाली दीपिका कक्कड़ को खाना बनाने का बेहद शौक है और वे अक्सर अपने ब्लॉग में खाना बनाती नजर आती हैं। प्रेग्नेंसी के बाद एक्टिंग से दूरी बनानेवाली दीपिका अपने खाना बनाने के शौक की वजह से ही शो ‘सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ’ से वापसी कर रही हैं। हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें दीपिका रोती हुई नजर आ रही हैं। प्रोमो में डिश बनाती दीपिका की डिश को जब जज पसंद करते हैं तो दीपिका रोने लग जाती हैं। फराह खान द्वारा रोने का कारण पूछने पर दीपिका कहती हैं, ‘मैं उनको रिप्रेजेंट करना चाहती हूं जिनकों ये बोलकर दबाया जाता है कि अरे किचन में खाना ही तो बनाती है। हां, हूं मैं होम कुक।’ वीडियो देखने के बाद उन्हें ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ये ससुराल सिमर का नहीं है ओवरएक्टिंग प्लीज बंद कर दो।’ दूसरे ने लिखा- नाटक, ड्रामा… सब टीआरपी के लिए।’ एक ने लिखा- ‘ये जहां भी जाती है वहां ड्रामा करना शुरू कर देती है।’

अन्य समाचार

जिम छोड़ दो