मुख्यपृष्ठनए समाचारहर हाल में बाबा को करो खल्लास! ...आखिरी वीडियो कॉन्फ्रेंस में अनमोल...

हर हाल में बाबा को करो खल्लास! …आखिरी वीडियो कॉन्फ्रेंस में अनमोल बिश्नोई ने दिया था आदेश

सामना संवाददाता / मुंबई
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्या को अंजाम देने के लिए कुछ दिनों पहले नई मुंबई स्थित एक होटल में वीडियो कॉल पर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और शूटरों के बीच बात हुई थी। इस दौरान अनमोल बिश्नोई ने शूटरों को आदेश दिया था कि हर हाल में बाबा सिद्दीकी को खल्लास करो। इसका खुलासा मुंबई पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में हुआ है।
बता दें कि अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गत १२ अक्टूबर २०२४ को बांद्रा स्थित उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड मामले में पुलिस ने २६ आरोपियों को गिरफ्तार कर ४,५९० पन्नों की चार्जशीट अदालत में दायर की। चार्जशीट दायर होने के बाद आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। चार्जशीट में बताया गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले नई मुंबई स्थित कलंबोली के एक होटल में शूटरों की मीटिंग हुई थी। मीटिंग के दौरान अनमोल बिश्नोई वीडियो कॉल पर था और उसने शूटरों से कहा था कि हर हाल में बाबा सिद्दीकी का मर्डर करो। इसके लिए अनमोल ने शुभम को १० लाख रुपए देने का वादा किया था। होटल में हुई मीटिंग में शुभम, नितिन सप्रे और राम कनौजिया मौजूद था। असल में शूटर बाबा सिद्दीकी का मर्डर करने के लिए दो महीनों से उनके घर और ऑफिस के पास रेकी कर रहे थे। मौका नहीं मिल पाने की वजह से वे हत्या को अंजाम नहीं दे पा रहे थे। इसी बात से चिढ़कर अनमोल ने शूटरों को ऑर्डर दिया था कि किसी भी हाल में बाबा सिद्दीकी का मर्डर कर दो। हत्याकांड के बाद शुभम फरार होने में कामयाब हो गया, जबकि अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चार्जशीट में अनमोल बिश्नोई, यासीन अख्तर और शुभम को वांटेड बताया गया है।

अन्य समाचार

रहमते नजर

भ्रम