मुख्यपृष्ठनए समाचारहरियाणा में हार! ...कांग्रेस ने दिए धांधली के बड़े संकेत

हरियाणा में हार! …कांग्रेस ने दिए धांधली के बड़े संकेत

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
हरियाणा में भाजपा की हार तय थी, लेकिन भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है। चुनाव प्रक्रिया और वोटों की गिनती प्रक्रिया में हुई गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस ने धांधली का आरोप लगाते हुए भाजपा की जीत को संदेहास्पद बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने तमाम गड़बड़ियों को उजगार करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजे आश्चर्यजनक हैं, जिन्हें हम स्वीकार नहीं कर सकते। यहां लोकतंत्र की हार हुई है और तंत्र की जीत हुई है। जिन-जिन सीटों पर हमारी हार की कोई गुंजाइश ही नहीं थी, वहां हम हारे हैं, यह एक तंत्र का काम है। कई सीटों पर मात्र कुछ ही वोटों से हम हारे हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा चुनावों के रुझानों को अपडेट करने में ‘धीमी गति’ पर भी सवाल उठाया। उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा ‘पुरानी’ और ‘भ्रामक’ प्रवृत्तियों को साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। यह साबित करता है कि चुनाव में धांधली की गई है।
कांग्रेस हरियाणा चुनाव के नतीजों को स्वीकार नहीं कर पा रही है। जमीनी स्तर पर जो दिखाई दे रहा था, यह परिणाम उसके बिल्कुल विपरीत है। कांग्रेस ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। ईवीएम में हुई धांधली से इनकार नहीं किया जा सकता। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों जगह मतगणना के दौरान हुई धांधली को लेकर शिकायत की है। इस मामले को लेकर कांग्रेस आक्रामक है और औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराएगी। कांग्रेस नेताओं की मानें तो वे हार के संबंध में विश्लेषण और समीक्षा की बजाय इन तमाम गड़बड़ियों को लेकर शिकायत करना ज्यादा जरूरी समझती है। क्या किसी सिस्टम का दुरुपयोग किया गया है, यदि हुआ है तो इसे भी उजागर करेंगे। भाजपा की यह जीत जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ साबित हो रही है, ऐसा दावा कांग्रेस ने किया है।

तंत्र से भाजपा ने जीता हरियाणा -जयराम रमेश
हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम पर गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुडा ने कहा, ‘हम जांच करेंगे, क्योंकि हम बहुत सीटों से थोड़े-थोड़े वोट से हारे हैं और कई जगह से शिकायतें मिली हैं, हम इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मिलेंगे और बात करेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आश्चर्यचकित करने वाला है।
कम अंतर से हारना हैरानी की बात -भूपेंद्र हुड्डा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के परिणामों पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है। हुड्डा ने कहा, ‘हम बहुत सारी सीटों पर थोड़े-थोड़े वोट से हारे हैं। नतीजे हैरान करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान कई जगहों से शिकायतें मिलीं। हम इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मिलेंगे और बात करेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस को शक है कि इस चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।
९९ प्रतिशत चार्ज बैटरी वाले ईवीएम से धांधली -पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जिन ईवीएम मशीनों में ९९ प्रतिशत चार्ज बैटरी थी, उसमें कांग्रेस पार्टी को वोट कम मिला है, लेकिन जिन मशीनों में कम बैटरी थी, उसमें पार्टी को अधिक वोट मिला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के कुछ हिस्सों में ईवीएम में हेरा-फेरी की गई है। इससे पहले दिन में जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दावा किया था कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के रुझानों को अपडेट करने में ‘अत्यधिक और अस्वीकार्य देरी’ हुई है।

अन्य समाचार