मुख्यपृष्ठनए समाचारजिन क्षेत्रों में होगी भुजबल-फडणवीस की सभा, उन क्षेत्रों के उम्मीदवारों को...

जिन क्षेत्रों में होगी भुजबल-फडणवीस की सभा, उन क्षेत्रों के उम्मीदवारों को हराओ! …जरांगे का मराठा समाज से आह्वान

सामना संवाददाता / मुंबई
जिस तरह महाराष्ट्र में माढ़ा लोकसभा सीट चर्चा में आई थी, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी माढ़ा विधानसभा सीट चर्चा में आने लगी है। ४ अगस्त को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री छगन भुजबल ने माढ़ा तालुका के अरन गांव में एक सभा आयोजित की थी। इस सभा की पृष्ठभूमि में मराठा आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे नेता मनोज जरांगे पाटील ने भुजबल और फडणवीस की कड़ी आलोचना की है। मनोज जरांगे पाटील ने मराठा समुदाय से अपील की है कि वे उस क्षेत्र के उम्मीदवारों का समर्थन न करें, जहां फडणवीस और भुजबल सभा करें। मनोज जरांगे की अपील पर मराठा समाज की जबरदस्त प्रतिसाद को देखते हुए महायुति के मराठा विधायकों को विधानसभा की चिंता सता रही है। जरांगे ने सोलापुर में देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के तथाकथित सभी चोर देवेंद्र फडणवीस के साथ है। जरांगे ने आरोप लगाया कि अंतरावली में गोली मारने वाले फडणवीस माफी के पात्र नहीं है।

अन्य समाचार