सामना संवाददाता / मुंबई
गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के पसंदीदा पिकनिक स्पॉट भायखला के रानी बाग में मगर के बड़े तालाब ‘क्रॉक ट्रेल’ को अब पर्यटकों को देखने के लिए खुला कर दिया गया है, जिससे अब पर्यटक ‘मगर’ देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। ज्ञात हो कि ‘दोपहर का सामना’ ने बंद पड़े इस ‘क्रॉक ट्रेल’ को दोबारा शुरू करने संबंधी खबर छापी थी।
रानी बाग के नाम से चर्चित मनपा के वीरमाता जीजाबाई भोसले वनस्पती उद्यान और प्राणी संग्रहालय में रोजाना २० से २२ हजार पर्यटक आते हैं। गर्मी की छुट्टियों में यह संख्या बढ़ जाती है। पिछले शनिवार और रविवार को लगभग ३३ से ३५ हजार पर्यटक उद्यान थे। पक्षियों के अलावा शेर, चीता, भालू, पेंग्विन इत्यादि जानवर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, लेकिन लोग ‘मगर’ को देखने से वंचित रह जाते थे। अब यहां पर तैयार ‘क्रॉक ट्रेल’ में तीन मगर और दो घड़ियाल छोड़े गए हैं, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। अंडर वॉटर व डेक व्यूइंग गैलरी
प्राणी संग्रहालय में बाघों के लिए डिजाइन की गई ग्लास ‘व्यूइंग गैलरी’ इस ‘क्रॉक ट्रेल’ में भी निर्मित है। इस गैलरी को मगरमच्छों के लिए अनुमानित १,५०० वर्ग मीटर जगह के साथ बनाया गया है। यहां जाकर पर्यटक ‘अंडर वॉटर’ और ‘डेक व्यूइंग’ के जरिए मगरमच्छों और घड़ियालों को देखने का लुत्फ उठा रहे हैं। वर्तमान में यहां मगरमच्छों और सांपों को तरह-तरह के मांसाहारी भोजन दिए जा रहे हैं।