दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की है कि डेविड वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग २०२३ के लिए उनके कप्तान होंगे। साथ ही अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत फिलहाल अपनी चोटों के बाद हुई सर्जरी से उभर रहे हैं। पंत का पिछले साल दिसंबर में कार एक्सीडेंट हो गया था इसलिए अब वार्नर एक बार फिर से कप्तानी के रोल में आईपीएल में दिखाई देंगे। डीसी ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है जहां उन्होंने अक्षर और वार्नर की फोटो लगाई है। आईपीएल २०२३ का पहला मैच ३१ मार्च को होने जा रहा है तो वहीं दिल्ली वैâपिटल्स की टीम को अपना पहला मुकाबला १ अप्रैल को खेलना है। वार्नर ने पिछले सीजन में दिल्ली वैâपिटल्स की टीम में वापसी की थी और अच्छे रन बनाए थे। अब उनको कप्तान की जिम्मेदारी निभाते देखना रोचक अनुभव होगा। वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत २००९ में दिल्ली प्रâेंचाइजी के साथ की थी, लेकिन पांच साल बाद सनराइजर्स हैदराबाद में चले गए। उन्होंने २०१६ में इस टीम को खिताब भी जिताया। २०२१ के सीजन में सनराइजर्स के मैनेजमेंट के साथ वार्नर का विवाद हो गया जिसके बाद वार्नर को प्रâेंचाइजी द्वारा रिलीज कर दिया गया और वे फिर दिल्ली लौट आए।