सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली में लगातार बढ़ रही फायरिंग की घटनाओं पर अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है। क्या किसी ने ये सोचा था कि दिल्ली एक दिन देश की एक्सटॉर्शन कैपिटल बन जाएगा?
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली में हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है। गली-मोहल्लों में गोलियां चल रही हैं, व्यापारियों को धमकियां दी जा रही हैं, सरेआम हत्याएं हो रही हैं। केजरीवाल ने लिखा कि अमित शाह ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया है।
केजरीवाल ने कहा कि आज शाम को नांगलोई में ऐसे दो परिवारों से मिलने जा रहा हूं। एक परिवार की दुकान पर दिनदहाड़े गोलियां चली थीं। दूसरे परिवार से फोन पर करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी गई और ये सब पूरी दिल्ली में हो रहा है।