सिंगापुर की शिकार महिला वीडियो शेयर कर पर्यटकों को किया आगाह
दिल्ली में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे देश की नाक विदेशों में भी कट गई है। ठगों ने सिंगापुर से इंडिया घूमने आई महिला को शिकार बनाया है। सिंगापुर की उस महिला ने एक वीडियो शेयर कर अन्य पर्यटकों को आगाह किया है। महिला ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उसे दिल्ली में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी यात्रा पूरी तरह से सुखद नहीं रही।
सिंगापुर की ट्रैवल व्लॉगर सिल ने दिल्ली आने वाले विदेशी पर्यटकों को शहर में ठगी से बचने के लिए तीन सलाह दी है। सिल ने कहा कि आधी रात में टैक्सी न लें। उन्होंने बताया कि वैâसे वो और उनकी दोस्त देर रात एयरपोर्ट पर पहुंचीं और उबर वैâब बुक करने में नाकाम रहने के बाद प्रीपेड टैक्सी में चली गर्इं। दुर्भाग्य से उनकी परेशानी तब शुरू हुई, जब ड्राइवर ने ट्रिप के अंत में उनसे २०० एक्स्ट्रा मांगे और उन्हें गलत लोकेशन पर उतार दिया।
उन्होंने आगे कहा, दूसरी बात ये कि किसी भी रिक्शाचालक को अपना कॉन्टैक्ट नंबर न दें। वीडियो में महिला को रिक्शाचालक की ओर से लगातार मिले वॉयस मैसेज दिखाते हुए देखा जा सकता है। महिला ने कहा कि जामा मस्जिद देखने के क्रम में एक रिक्शावाले ने उनसे ठगी की। सिंगापुर की टूरिस्ट के मुताबिक, उन्हें लगा कि किराया लगभग १,००० रुपए हुआ होगा, जो उबर राइड से दोगुना था, पर रिक्शावाले ने उनसे ६,००० रुपए ऐंठ लिए। तीसरी सलाह के तौर पर महिला ने कहा कि भारत जैसे देशों में नकद भुगतान का चलन अधिक है, खासकर छोटी दुकानों और स्ट्रीट वेंडर्स के बीच इसलिए यहां केवल क्रेडिट कार्ड लेकर न घूमें।