मुख्यपृष्ठनए समाचारमांग पैसेंजर ट्रेन की, लेकिन शुरू कर दी एक्सप्रेस... गोयल की वादाखिलाफी...

मांग पैसेंजर ट्रेन की, लेकिन शुरू कर दी एक्सप्रेस… गोयल की वादाखिलाफी से कोकणवासियों में नाराजगी

कोकण की बजाय गोवा के लिए डायरेक्ट ट्रेन
सामना संवाददाता / मुंबई
पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस से मडगांव तक शुरू की गई एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर कोकणवासियों में भारी नाराजगी है। इस ट्रेन की सीमित ठहराव और दिन के समय संचालन के कारण यात्रियों की समस्याएं कम होने की बजाय बढ़ गई हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान पीयूष गोयल द्वारा कोकण के लिए नियमित ट्रेन सेवा का जो आश्वासन दिया गया था, वह अब तक पूरा नहीं हुआ है और इसके बजाय गोवा के लिए द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है। इस निर्णय से स्थानीय यात्रियों की नाराजगी और भी बढ़ गई है।
मुंबई के पश्चिमी उपनगरों और वसई-विरार क्षेत्र में रहने वाले कोकणवासियों द्वारा पश्चिम रेलवे से नियमित ट्रेन सेवा की मांग कई वर्षों से की जाती रही है, लेकिन उनकी यह मांग अब तक अनसुनी ही रही। अगस्त २०२४ में बांद्रा से मडगांव के बीच एक्सप्रेस शुरू की गई, लेकिन यह ट्रेन रात की बजाय दिन में चलाई जा रही है, जिससे यात्रियों की सुविधा की अनदेखी की गई है। इसके अलावा ट्रेन को बोरिवली, वसई, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी जैसे कुछ ही स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है, जिससे अधिकांश यात्रियों की समस्या जस की तस बनी हुई है।
सावंतवाड़ी रेलवे यात्री संघ की ओर से यह भी मांग की गई है कि बांद्रा टर्मिनस से मडगांव एक्सप्रेस को रोजाना चलाया जाए और वसई रोड स्टेशन के लिए एक सामान्य डिब्बा आरक्षित किया जाए। साथ ही कोकण के हर तालुका के स्टेशन पर ठहराव दिया जाए, लेकिन अब तक इस मांग को भी रेलवे ने अनदेखा कर दिया है। मधु दंडवते के नाम पर इस एक्सप्रेस को चलाने की मांग भी अभी तक अधूरी है।
लोकसभा चुनाव के दौरान पीयूष गोयल ने कोकण्वासियों को नियमित ट्रेन सेवा का वादा किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद यह वादा अधूरा ही रह गया। उन्होंने कोकण के बजाय गोवा के लिए द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर दी, जिससे कोकण वासियों के मन में यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या यह ट्रेन वास्तव में कोकण के लिए थी या फिर गोवा के लिए?
– यशवंत जड्यार, सचिव,
वसई-सावंतवाड़ी रेलवे यात्री संघ

 

अन्य समाचार