मुख्यपृष्ठनए समाचारअमित शाह के खिलाफ विरोध रैली में इस्तीफे की मांग! ...संसद में...

अमित शाह के खिलाफ विरोध रैली में इस्तीफे की मांग! …संसद में बाबासाहेब के अपमान से सानपाड़ा में जनाक्रोश

सामना संवाददाता / नई मुंबई
संसद में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में गृह मंत्री अमित शाह के अपमानजनक बयान के खिलाफ कल नई मुंबई के सानपाड़ा में रैली निकाली गई। इस रैली में महाविकास आघाड़ी के साथ-साथ सभी प्रगतिशील, संविधानवादी, आंबेडकरवादी दलों और संगठन के कार्यकर्ता और सानपाड़ा के निवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे। रैली की शुरुआत सानपाड़ा बोधिवृक्ष विहार सेक्टर ७ के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महानगरप्रमुख सोमनाथ वास्कर ने बताया, `संसद में गृह मंत्री द्वारा संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी का निषेध हर जगह होता दिख रहा है। इसका विरोध दर्ज कराने के लिए हम सभी देशभक्त नागरिकों ने विरोध रैली का आयोजन किया। इस रैली में अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए बहुत ही अनुशासित तरीके से हजारों की संख्या में सानपा़ड़ावासी शामिल हुए।’
रैली में गुट के जिलाप्रमुख विठ्ठल मोरे, उपजिलाप्रमुख सुनील गव्हाणे, बाबाजी इंदौरे, अजय पवार, तानाजी पाटील, शरद पवार गुट के यूथ जिला अध्यक्ष रूपेश ठाकुर, यूथ कांग्रेस प्रवक्ता ऐश्वर्या भद्रे, कांग्रेस पदाधिकारी श्रीकृष्ण गायकवाड, आरपीआई पदाधिकारी राजेंद्र गायकवाड, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती महोत्सव समिति सानपाड़ा अध्यक्ष संजय कांबले, नितिन अंकुश, पदाधिकारी शरद कदम, राजन जाधव, राजश्री शाहू महाराज सार्वजनिक पुस्तकालय सानपाड़ा के अध्यक्ष रघुनाथ कांबले, प्रकाश पाटील (प्रबुद्ध सेवा संघ जुईनगर), अंकुश जाधव, के. लेपांडे (बुद्धिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन मिलेनियम टावर्स सानपाड़ा), प्रवीण कांबले, युवराज खरात (बहुजन विकास संघ सानपाड़ा) के साथ-साथ बौद्धजन पंचायत समिति, शाखा क्रमांक ७२९ और सम्यक प्रतिष्ठान के अंतर्गत बोधिवृक्ष विहार सानपाड़ा और रहिवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य समाचार