मुख्यपृष्ठग्लैमरसेट पर ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की मांग

सेट पर ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की मांग

बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे कुछ स्याह पक्ष भी छिपा है। यहां महिला कलाकारों के साथ काफी भेदभाव होता है। मुख्य मामला टॉयलेट से जुड़ा है। अक्षय कुमार इस समस्या पर फिल्म भी बना चुके हैं मगर बॉलीवुड में यह समस्या मौजूद है। अब फिल्म के लीड व बड़े कलाकारों को तो वैनिटी वैन जैसी सुविधा मिल जाती है। मगर छोटे कलाकारों का क्या? उनके लिए सेट पर अलग से टॉयलेट की व्यवस्था तक नहीं होती। जूनियर महिला कलाकारों को तो जनरल टॉयलेट में ही जाना पड़ता है। पुरुषों की मौजूदगी में यह बड़े शर्म की बात है। इस बारे में अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश ने कहा है कि फिल्म के सेट पर महिलाओं के लिए टॉयलेट की सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए।’ ऐश्वर्या ने कहा, ‘लीड ऐक्टर होने के नाते मुझे वैनिटी वैन मिल सकती है, मगर उन महिलाओं का क्या जो फिल्म में वैâरेक्टर आर्टिस्ट हैं?’ बात में तो दम है।

अन्य समाचार